विदेशी मुद्रा भंडार 87.95 करोड़ डालर बढ़ा

मुंबई— देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार सात सप्ताह की गिरावट से उबरता हुआ आठ जून को समाप्त सप्ताह में 87.95 करोड़ डालर बढ़कर 413.11 अरब डालर पर पहुंच गया। इससे पहले पहली जून को समाप्त सप्ताह में यह 59.37 करोड़ डालर घटकर 21 सप्ताह के निचले स्तर 412.23 अरब डालर पर रहा था। रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, आठ जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 87.54 करोड़ डालर बढ़कर 388.39 अरब डालर पर पहुंच गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार 21.19 अरब डालर पर स्थिर रहा। केंद्रीय बैंक ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 23 लाख डालर और विशेष आहरण अधिकार 18 लाख डालर बढ़कर क्रमशः दो अरब दो करोड़ 91 लाख डालर और एक अरब 49 करोड़ 97 लाख डालर पर पहुंच गया।