व्यापार मंडल ने लोगों को पिलाया मिनरल वाटर

श्री श्री शूलिनी पीठम गंज बाजार में माता शूलिनी के दर्शन के लिए तीनों दिन भक्तों का तांता लगा रहा। मेले के अंतिम दिन मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की सुबह तड़के तीन बजे से ही लाइने लगना शुरू हो गई। इस दौरान व्यापार मंडल ने भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर के समीप ही पेयजल की व्यवस्था मुहैया करवाई गई। यह पहला अवसर था, जब व्यापार मंडल ने घंटों लाइनों में खड़े भक्तों के लिए पेयजल उपलब्ध करवाया। व्यापार मंडल के इस प्रयास की शहरवासी काफी सराहना कर रहे है। व्यापार मंडल सोलन के प्रधान मुकेश गुप्ता एवं सचिव मनोज गुप्ता ने कहा कि गर्मी के कारण लोग काफी देर से प्यासे लाइनों में खड़े थे। इस बात का पता जब उन्हें चला तो उन्होंने मिनरल वाटर का इंतजाम किया। 20 लीटर वाली पानी की बोतलें मंगा कर वहां वाटर डीसपैंसर लगाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए राम बाजार एसोशिएशन के व्यापारी ने भी योगदान किया। इस मौके पर संजय वर्मा, हिमांशु साहनी, राहुल गर्ग, नरेश गर्ग, अमरदीप सिंह पंजा , विजेंद्र शर्मा, नीतिन गोय, कमल अग्रवाल, द्वारका साहनी,मायाराम अग्रवाल, मंजुल अग्रवाल, मनोज गुप्ता, भूपेंद्र बंसल, विनेशधीर ने मौके पर पहुंचकर इस कार्य में सहयोग किया।