शतरंज के लिए छात्रों में पैदा करें रुचि

नाहन – प्राथमिक पाठशालाओं व उच्च माध्यमिक पाठशालाओं में स्कूली स्तर पर शतरंज का खेल आरंभ करने को लेकर डाइट नाहन में चल रही दो दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हो गई। कार्यशाला के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के राज्य वरिष्ठ उपप्रधान अमरजीत परमार ने भाग लिया। उन्होंने जिला भर से आए शिक्षकों से आह्वान किया कि वह स्कूलों में शतरंज का खेल आरंभ करने को लेकर विद्यार्थियों में रुचि पैदा करें। इस अवसर पर एडीपीईओ रमेश सरैक ने जिला सिरमौर के सभी 13 खंडों से आए अध्यापकों को शतरंज के बारे में जानकारी दी। दो दिवसीय इस कार्यशाला में जिला के विभिन्न हिस्सों से जेबीटी, पीईटी व टीजीटी शिक्षकों ने खूब रुचि दिखाई। कार्यशाला के दौरान राज्य स्त्रोत व्यक्ति के रूप में संजय अत्री ने शिक्षकों का आह्वान किया कि स्कूलों में स्कूली स्तर पर शतरंज के खेल को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के बाद जिला के सभी 14 शिक्षा खंडों में खंड स्तर की चैस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उसके पश्चात जिला स्तरीय प्रतियोगिता तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मंडी में होगी। इस अवसर पर जिला शतरंज संघ की ओर से आशीष ठाकुर व अभिषेक शर्मा ने भी शिक्षकों को शतरंज के टिप्स दिए। कार्यशाला के समापन अवसर पर शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरजीत परमार ने अभिषेक शर्मा व आशीष ठाकुर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रमेश ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर, विक्रम ठाकुर, गीता चौहान, तारा चंद, विजय ठाकुर, विरेंद्र, सुरेंद्र आदि उपस्थित थे।