शनिदेव मंदिर में जलाया चढ़ावे का वेस्ट

लंबलू में कर्मचारियों के कारनामे से लोगों की आस्था को पहुंची ठेस, आक्रोश

लंबलू — शनिदेव मंदिर लंबलू के कर्मचारियों ने चढ़ावे की वेस्ट सामग्री को ही कूड़े में जला डाला। गुरुवार सुबह इस बात का पता उस समय चला जब मंदिर परिसर के अंदर से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। पहले लोगों को संदेह हुआ कि मंदिर में आग लग गई है, लेकिन बाद में पता चला कि कर्मचारी मंदिर के अंदर ही चढ़ावे के वेस्ट को जला रहे हैं। इस बात का पता लगते ही घटनाक्रम पर पहुंचे लोग काफी आक्रोशित हुए व चढ़ावे की वेस्ट सामग्री को जलाने पर मंदिर कर्मचारियों को खरी-खरी सुनाई। इस पूरे मामले के बाद श्री शनिदेव मंदिर ट्रस्ट लंबलू ने जांच बैठा दी है। बताया जा रहा है कि कूड़े में चढ़ावे की वेस्ट सामग्री को जलाने वालों पर अब गाज गिरेगी। धुएं के गुबार ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। मंदिर से जुड़ी आस्था के मद्देनजर स्थानीय तुरंत मंदिर की ओर दौड़ने लगे। इस बीच कुछेक ने अपने घरों की छतों पर जाकर इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल फोन में कैद किया। वीडियो जैसे ही वायरल हुई तो आस-पास के गांवों के लोग भी लंबलू मंदिर आ पहुंचे।  हालांकि बाद में लोगों को पता चला कि मंदिर में चढ़ावे के दौरान एकत्रित हुए प्लास्टिक, काले कपड़ों व अन्य कुछेक सामग्री को ठिकाने लगाने के लिए आग हवाले किया गया था। शनिदेव मंदिर ट्रस्ट लंबलू के टेंपल अधिकारी शिल्पी बेक्टा ने बताया कि जल्द एक विशेष नीति के तहत चढ़ावे के वेस्ट मैटीरियल को इस्तेमाल में लाया जाएगा।एसडीएम एवं टेंपल अफसर शिल्पी बेक्टा बताया कि न घटनाक्रम की सूचना मिलते ही तहसीलदार को मौके पर भेजा गया। जिन कर्मचारियों ने इस घटना को अंजाम दिया होगा, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटनाक्रम की जांच करवाई जा रही है