शहीदों के परिवारों-किसानों को देंगे करोड़ों की सहायता

अमिताभ बच्चन ने ऐलान किया है कि वह भारतीय सेना के शहीद हुए जवानों की विधवाओं और देश के किसानों की उत्थान के लिए आर्थिक मदद देंगे। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन बहुत से ऐसे सामाजिक बदलाव लाने वाले कार्यक्रमों का हिस्सा रहे हैं। पोलियो निवारण, टीवी निरोधक अभियान और स्वच्छ भारत अभियान का चेहरा अमिताभ रहे हैं। उनसे जुड़े एक सूत्र ने बताया  कि अमिताभ बच्चन ने कुल दो करोड़ रुपए की आर्थिक मदद का फैसला किया है। इस रकम में से एक करोड़ रुपए वह शहीद हुए सैनिकों के परिवार के लिए और एक करोड़ रुपए उन किसानों के लिए देंगे जो कर्ज के बोझ के तले दबे हैं। जानकारी के मुताबिक उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर एक टीम का गठन किया है, जो इस बात का ध्यान रखेगी कि जो पैसा दिया जा रहा है, वह सही व्यक्तियों तक पहुंच सके। अमिताभ बच्चन के ऐसा करने के पीछे यह भी है कि वह चाहते हैं कि उनके द्वारा किया गया यह कार्य और भी लोगों तक पहुंचे और वे भी इस तरह का योगदान कर एक सशक्त भारत के निर्माण में सहयोग दें। अमिताभ बच्चन का मानना है कि यह किसान और जवान समाज के ऐसे घटक हैं, जिन पर सभी भारतीयों को गर्व होना चाहिए, न कि उनको अनदेखा करना चाहिए। इसके पहले भी अमिताभ बच्चन आंध्र प्रदेश और विदर्भ के किसानों को उनका कर्ज़ लौटाने में मदद कर चुके हैं।