शाओमी ने पेश किया रेडमी वाई टू स्मार्टफोन

चंडीगढ़—भारत के नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने भारत में रेडमी वाई दो पेश करने की घोषणा की है। शाओमी ने एमआइयूआई 10 के लांच का भी ऐलान किया है। यह  इसके ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर का नवीनतम अपडेट है। शाओमी के वाइस प्रेजिडेंट और शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने कहा कि ‘मेरा मानना है कि शाओमी ने जो तरक्की देखी है, उसके पीछे मुख्य वजह हरेक चीज में ग्राहक को दिल में रखते हुए इनोवेटिव प्रॉडक्ट्स बनाने की हमारी आस्था है’।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!