शूलिनी मेला … दिन बचे 14, मालरोड पर नालियों को खोदा

सोलन—राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला आरंभ होने में दो सप्ताह का समय शेष बचा है और ऐसे में लोनिवि द्वारा शहर के माल रोड पर नए सिरे से नालियों को बनाने का कार्य मेले के दौरान खलल पैदा कर सकता है। हालांकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि वे शूलिनी मेला आरंभ होने से पूर्व कार्य को रोक देंगे और बाकी बचे कार्य को मेला समाप्त होने के बाद करेंगे। लेकिन बावजूद मेले की पूर्व तैयारियों पर असर पड़ना संभावित है। गौर हो कि लोनिवि द्वारा शहर के माल रोड पर नालियों के नवनिर्माण का कार्य अरसा पूर्व आरंभ किया गया था। वहीं, सोलन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को देखते हुए केंद्रीय जांच व सुरक्षा एजेंसियों ने इस कार्य को बंद करवा दिया था। उनका पक्ष था कि इस निर्माण के चलते नालियों के समीप से जा रही दूरसंचार लाइनों के कटने का डर है। ऐसे में 22 जून से आरंभ होने वाले राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला पर भी इसका असर पड़ना स्वभाविक है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!