संघमित्रा के किरदार में दिखेंगी दिशा

बालीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी सिल्वर स्क्रीन पर संघमित्रा का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। दिशा को दक्षिण की मेगा बजट फिल्म संघमित्रा के लिए साइन किया गया है। इस फिल्म से दिशा दक्षिण भारतीय फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। पहले यह फिल्म जुलाई में फ्लोर पर जाने वाली थी, लेकिन इसकी शूटिंग एक महीने आगे बढ़ा दी गई है। फिल्म में दिशा संघमित्रा का किरदार निभाने जा रही हैं। सुन्दर सी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म की कहानी योद्धा राजकुमारी की है। तेलुगु में बनने वाली यह फिल्म 350 करोड़ के बजट में बनाई जाएगी। दिशा ने इस फिल्म को पहले ही साइन कर लिया था लेकिन फिल्म के निर्माण को लेकर उहापोह था। इस फिल्म को एसएस राजमौली की बाहुबली की तर्ज पर बनाया जाएगा। संगमित्रा भी दो भागों में ही रिलीज होगी। आठवीं सदी की इस महिला योद्धा की कहानी में साऊथ स्टार जायम रवि और आर्यन की भी अहम् भूमिकाएं होंगी। फिल्म को तेलुगु के साथ तमिल और हिंदी में भी रिलीज करने का प्लान है।