सतौन पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन को झटका

सतौन —सतौन कस्बे के लोगों को पंचायत के डस्टबिन रास नहीं आ रहे हैं। लोग डस्टबिन का प्रयोग न करके कूड़ा यहां-वहां फेंक रहे हैं, जिससे सतौन में कई जगह कूड़ा दिखाई देता है, जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन को ललकार रहा है। सतौन निवासी सतीश कुमार, राजेंद्र सिंह, कमला देवी व रणजीत सिंह आदि ने इस मुद्दे पर चिंता प्रकट करते हुए बताया कि सतौन पंचायत द्वारा कुछ साल पहले कई स्थानों पर सीमेंट के दस कूड़ेदान बनाए थे, जिसमें कूड़े को जलाने का प्रावधान भी था, मगर लोगों ने कुछ को तोड़ दिया व कुछ में मिट्टी भरकर जाम कर दिया है। उसके बाद पंचायत ने कुछ निर्धारित स्थानों पर 20 प्लास्टिक के डस्टबिन भी रखे थे उन में से अधिकतर को लोगों ने जला दिया व तोड़ दिया है। अब मात्र दो-चार बचे हैं। लोगों की इन हरकतों से सतौन में गंदगी फैल रही है, जिससे पर्यावरण प्रेमी आहत हैं। छात्र कपिल, मंजू, शीला, रितु व पिंकी आदि ने बताया कि डस्टबिन न होने से गंदगी बढ़ना व बीमारियां फैलना स्वाभाविक है। उन्होंने सतौन के लोगों से साफ-सुथरा वातावरण बनाने के लिए कूड़े के सही निपटान की अपील की। इस बारे में सतौन पंचायत के प्रधान रजनीश चौहान ने माना कि कुछ कूड़ेदान नकारा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत का सफाई कर्मी घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित कर सही निपटान कर रहा है।