समय-समय पर चैक करें स्टेटस

 ऊना —जिला सैनिक कल्याण विभाग और आठ मैक इंफेंट्री के संयुक्त तत्त्वावधान में शुक्रवार को अंब स्थित अंबेडकर भवन में पूर्व सैनिकों के लिए सैनिक सम्मेलन तथा आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी उपनिदेशक, जिला सैनिक कल्याण मेजर (सेवानिवृत्त) रघुबीर सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में लगभग 250 पूर्व सैनिकों, विधवाओं, वीर नारियों और उनके आश्रितों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सैनिकों के लिए कैंटीन की सुविधा के साथ निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर मेजर ऋषभ मिश्रा आठ मैक इंफेंट्री ने भी उपस्थित पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों को संबोधित किया। मेजर रघुबीर सिंह ने केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं सहित बुढ़ापा पेंशन, एजुकेशन ग्र्रांट, एजुकेशन स्कॉलरशिप, मैरिज ग्रांट, पैंयूरी ग्र्रांट की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इन ग्र्रांट्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत आवेदक समय-समय पर अपने आवेदन का स्टेट्स चैक करें ताकि यदि आवेदन में कोई त्रुटि हो तो उसे समय रहते दूर किया जा सके, ताकि पात्र लाभार्थी इन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे।  उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 में पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को 48 लाख 68 हजार 365 रुपए की राशि बतौर बुढ़ापा पेंशन तथा 27 लाख 92 हजार 678 रुपए की राशि बतौर वीरता पुरस्कार प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त 31 लाख 50 हजार रुपए की एक्स ग्रेशिया ग्र्रांट सहित फ्लैग डे निधि से सैनिकों और उनकी विधवाओं को तीन लाख 20 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई। मेजर रघुबीर सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय सैनिक बोर्ड के माध्यम से 45 पूर्व सैनिकों की बेटियों की शादी के लिए 22 लाख 50 हजार रुपए की राशि बतौर मैरिज ग्र्रांट, 122 पूर्व सैनिकों के बच्चों की पढ़ाई के लिए 14 लाख 64 हजार रुपए की राशि बतौर एजुकेशन ग्रांट और आठ लाख 40 हजार रुपए की राशि 120 सैनिक विधवाओं को बतौर डिमाइज ग्र्रांट प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त दस पूर्व सैनिकों के बच्चों को प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप ग्रांट भी प्रदान की गई। इस अवसर पर मेजर ऋषभ मिश्रा आठ मैक इंफेंट्री, कैप्टन पूजा राज, सूबेदार ध्यान सिंह, नायब सूबेदार  नरेश ठाकुर, सूबेदार मेजर कुशल कुमार शर्मा, ऑनरेरी कैप्टन राम किशन, हवलदार अरविंद कुमार, अश्वनी कुमार तथा कुलदीप सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।