सरकारी स्कूलों में हो धर्म शिक्षा विषय 

विधायक राजेश ठाकुर ने छात्रों को हनुमान चालीसा व दुर्गा चालीसा बांट कर शुरू की नई पहल

गगरेट  – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग के साथ-साथ विद्यार्थियों को अध्यात्म से जोड़ने की विधायक राजेश ठाकुर ने नई पहल शुरू की है। गुरुवार को उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मवा कहोलां में आयोजित योग शिविर में भाग लेने के साथ विद्यार्थियों को अध्यात्म से जोड़ते हुए हनुमान चालीसा व दुर्गा चालीसा भी वितरित कीं। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वैज्ञानिक भी अब मान चुके हैं कि इस दुनिया को चलाने वाली कोई सर्व शक्तिमान ताकत है। इसलिए विद्यार्थी धर्म अध्यात्म से भी जुड़े। उन्होंने स्कूलों में धर्म अध्यात्म विषय शुरू करने की भी वकालत की। विधायक राजेश ठाकुर ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने मां-बाप, गुरुजनों का कहना मानने के साथ रोजाना हनुमान चालीसा व दुर्गा चालीसा का भी पाठ करें। इसके पाठ से वह अपने अंदर एक नई शक्ति को महसूस करेंगे और उनमें बुरा काम न करने की इच्छाशक्ति पैदा होगी। हनुमान चालीसा व दुर्गा चालीसा में वह अच्छी आदतें भी अंकित की गई हैं, जिनका पालन करना हर विद्यार्थी का कर्त्तव्य है। विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि भारत वर्षों से अध्यात्म गुरु रहा है और दुनिया के लिए मार्गदर्शक की भूमिका में रहा है। हाल ही में यूपी के बागपत के पास पुरातत्व विभाग द्वारा की गई खुदाई में ऐसे अवशेष मिले हैं, जिनसे इस बात की पुष्टि हुई है कि महाभारत काल कोई काल्पनिक बात नहीं है। उन्होंने कहा कि इसलिए धर्म अध्यात्म का ज्ञान होना बेहद जरूरी है। उन्होंने डीएवी शैक्षणिक संस्था का उदाहरण देते हुए कहा कि डीएवी स्कूलों में अगर धर्म शिक्षा विषय पढ़ाया जा सकता है तो फिर सरकारी स्कूलों में धर्म शिक्षा विषय क्यों नहीं लगाया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि हनुमान चालीसा व दुर्गा चालीसा को कंठस्थ करें और वह एक महीने बाद फिर से विद्यार्थियों से रू-ब-रू होंगे और तब वह यह जानने का भी प्रयास करेंगे कि कितने विद्यार्थियों ने उनकी बात का अनुसरण किया है। विधायक द्वारा की गई यह पहले प्रदेश में अपने आप में नई पहल है। कई अभिभावकों ने भी विधायक की इस पहल की सराहना की है।