सरस्वतीनगर को सिंथेटिक ट्रैक देंगे सीएम

ठियोग —जुब्बल कोटखाई के विधायक नरेंद्र बरागटा ने कहा है कि जुब्बल के सरस्वतीनगर में प्रदेश का तीसरा बड़ा सिंथेटिक ट्रैक बनने जा रहा है। जहां पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट तैयार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस पर पहले चरण में 400 मीटर के इस ट्रैक पर 12 करोड़ की राशि को खर्च किया जा रहा है, जिसमें आठ लेन होगी। उन्होंने कहा कि इसकी आधारशिला स्वयं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 20 जून को रखने जा रहा है। सोमवार को ठियोग के विश्रामगृह में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान नरेंद्र बरागटा ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जुब्बल कोटखाई के एक दिवसीय दौरे के दौरान करोड़ों रुपए की कई योजनाओं की आधारशिलाएं तथा उदघाटन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह ट्रैक इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का होगा। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद वह पर्यटन निगम के एडीशनल ब्लाक जोकि गिरी गंगा में बन रहा है उसकी आधारशिला भी रखेंगे। जबकि साढे पांच करोड़ की पढ़शाल में कृषि सिंचाई योजना, जिससे कि दरकोटी व गरावग पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा, इसका भी भूमि पूजन होगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद मुख्यमंत्री कोटखाई में भव्य बस अड्डे का भी शिलान्यास करेंगे और साथ ही इस दौरान वह कोटखाई में कोटखाई उत्सव में मुख्यातिथि के रूप में भी भाग लेंगे। जबकि यहां के बाद गुम्मा प्रगतिनगर में आईअीआई परिसर के अलावा गर्ल्स हास्टल जिस पर 30 करोड़ की लागत आ रही है इसका भी शिलान्यास करेंगे। नरेंद्र बरागटा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का यह जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों का पहला दौरा है और जुब्बल कोटखाई के लोगों का सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री पहली बार उनके क्षेत्र में आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ ठियोग भाजपा मंडल के अध्यक्ष दुनीचंद कश्यप एपीएमसी के पूर्व चैयरमेन ज्ञान चंदेल ठियोग भाजयुमो अध्यक्ष राकेश वर्मा, जिला महासू युवा मोर्चा के अध्यक्ष अशोक कंवर, रविंद्र चौहान, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल जस्टा, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र नेगटा, साधराम झराईक के अलावा कई अन्य शामिल थे।