सात किलो चरस संग धरा नेपाली

मणिकर्ण पुलिस ने नाके के दौरान ली तलाशी, मामला दर्ज

मनाली—मणिकर्ण पुलिस ने नाके के दौरान सात किलो चरस संग एक नेपाली मूल के व्यक्ति को दबोचा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चरस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को मणिकर्ण पुलिस चौकी प्रभारी नंद लाल ने अपनी टीम के साथ सांगना पुल पर नाका लगा रखा था। इसी बीच नेपाली मूल का एक व्यक्ति सामने से आ रहा था, जो पुलिस को देख वहां से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने शक के अधार पर जैसे ही उसे रोका और उसके सामान की तलाशी ली, तो उससे सात किलो चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर मामला दर्ज कार अगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि चरस के साथ दबोचे शातिर की पहचान दिल बहादुर निवासी नेपाल के रूप में हुई है।

तीन दिन रिमांड

नादौन — जोलसप्पड़ के सनकर के दीपक राणा को खुंखरी मार कर घायल करने पर तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!