सीयू के रजिस्ट्रार का घेराव

धर्मशाला —केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश धर्मशाला के रजिस्ट्रार के खिलाफ एबीवीपी ने उग्र आंदोलन कर घेराव किया। केंद्रीय विवि सीयू इकाई ने गैर-शैक्षणिक पदों की भर्ती में गड़बड़झाले का आरोप लगाते हुए रजिस्ट्ररार से इस्तीफे की मांग की। इसके साथ ही सीयू प्रशासन और प्रदेश सरकार से  एक सप्ताह में उचित जांच की मांग उठाई है। उचित जांच न होने पर एबीवीपी ने उग्र आंदोलन की चेतावनी जारी कर दी है।  एबीवीपी ने केंद्रीय विवि धर्मशाला के कार्यालय में पहुंचकर मंगलवार को रजिस्ट्ररार का घेराव किया। सीयू में गैर शिक्षक पदों में भर्ती के दौरान चार-चार पदों के लिए एक ही परीक्षा करवाई गई है। इतना ही नहीं , परीक्षा का परिणाम एक की बजाय दो-दो बार घोषित किए जाने पर भी सवाल उठाए हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिमाचल प्रदेश विवि में राज्य के बेरोजगार युवाओं को कोटा निर्धारित करना चाहिए, जिसके बाद ही बाहरी राज्यों के लोगों को मौका प्रदान करना चाहिए। उनका कहना है कि केंद्रीय विवि की ऑल इंडिया की परीक्षा करवाई जाती है, लेकिन हिमाचल के हितांे को भी विवि प्रबंधन और प्रदेश सरकार को ध्यान में रखना चाहिए। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उम्मीदवारों को चयन किसी और पद के लिए होने के बाबजूद किसी अन्य पद पर ही सेवाएं प्रदान करने के लिए नियुक्त कर दिया जा रहा है। एबीवीपी के कार्यकर्ता राहुल, अजय कुमार, विपिन, अंजलि, तरुण, अमित कुमार और राजेश भारद्वाज ने मांग उठाई कि प्रदेश सरकार और केंद्रीय विवि प्रशासन भर्ती प्रक्रिया को लेकर उचित जांच करें। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में उचित कार्रवाई न होने पर आंदोलन को उग्र किया जाएगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!