सीवरेज की गंदगी का नाश करेंगे फूल

By: Jun 3rd, 2018 12:20 am

धर्मशाला में नई टेक्नोलॉजी के तहत लग रहे ट्रीटमेंट प्लांट, सिंचाई के काम आएगा पानी 

धर्मशाला— पहाड़ी राज्य हिमाचल में सीवरेज की गंदगी परेशान नहीं करेगी। न ही गंदले पानी को खड्डों एवं नालों में बहाना पड़ेगा। न बिजली का खर्च होगा और न ही मैन पावर का झंझट, बैक्टीरिया ही सारे सीवर को साफ कर देगा। प्रदेश की दूसरी राजधानी व स्मार्ट सिटी धर्मशाला में स्मार्ट सीवरेज ट्रीटमेंट परियोजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है। अब ऐसे ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए शहरों व आबादी से दूर कोई स्थान तलाश नहीं करना पड़ेगा, बल्कि इसे आबादी के बीच में ही बनाया जा सकता है। काम पूरा होने के बाद वह स्थल एक पार्क की तरह दिखेगा, जहां कई तरह के फूल खिले होंगे। राज्य की इस पहली अनोखी परियोजना को धर्मशाला के ओल्ड चड़ी रोड और रामनगर में भवनों के निकट बनाया जा रहा है। भविष्य में इसे स्मार्ट सिटी सहित राज्य के विभिन्न स्थानों पर शुरू किया जाएगा। स्मार्ट सिटी में शुरू की गई एडवांस ग्रीन टेक्नोलॉजी को सेंट्रल पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली के नियमों अनुसार चलाया जाना है। सीवरेज के काले पानी को बिना बिजली और मशीनरी का प्रयोग किए नेचुरल तरीके से साफ किया जाएगा। पानी में मिलने वाले प्राकृतिक जल शोधक बैक्टीरिया की ताकत बढ़ाकर इसे साफ किया जाएगा। हिमाचल से पहले इसे देश के विभिन्न शहरों में लगाया जा चुका है। जयपुर, दिल्ली, पंचकूला, एवं चंडीगढ़ जैसे तमाम शहरों में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग व अस्पतालों में भी यह प्लांट लगाए गए हैं।

यह है तकनीक

रूट जोन टेक्नोलॉजी के तहत दो सेक्शन में पानी गुजारते हैं। पहले में ठेस अशुद्धता दूर की जाती है तो दूसरे में ज्यादा आक्सीजन उत्सर्जित करने के लिए पोधे लगाए जाते हैं। साथ ही पत्थरों के छोट- छोटे टुकड़े डाले जाते हैं। पौधों की जड़ से आक्सीजन पानी में घुलने से इसकी मात्रा बढ़ जाती है। जड़ के पास बड़ी मात्रा में बैक्टीरिया कालोनी बनाकर जल की गंदगी खाते रहते हैं। इसी कड़ी में प्रोटोजोन बैक्टीरिया को खा जाते हैं। इसके बाद पौधों का पोषक तत्व पैदा होता है और प्राकृतिक जल शोधन की प्रक्रिया चलती रहती है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App