सुंदरनगर को पोलिथीन शैडर मशीन

By: Jun 6th, 2018 12:10 am

सुंदरनगर  —मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर विस क्षेत्र के एकदिवसीय दौरे के दौरान करोड़ों रुपए के शिलान्यास किए। सीएम मंगलवार को राजकीय बहुतकनीकी कालेज के ग्राउंड में हेलिकॉप्टर से उतरे। जहां पर उनका भाजपा पदाधिकारियों ने स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया और जिंदाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर पुलिस जवानों की टुकड़ी की मार्चपास्ट की सलामी भी ली। तदोपरांत राजकीय पोलीटेक्नीक सुंदरनगर में 1.50 करोड़ रुपए के अतिथि गृह तथा 5.58 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले मेकेनिकल इंजीनियरिंग खंड भवन की आधारशिलाएं रखीं। सीएम ने सुंदरनगर तथा घुमारवीं शहरों के लिए पोलिथीन शैडर मशीन प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने परिसर में पौधरोपण किया तथा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रकाशन को भी जारी किया। उन्होंने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पर प्रचार पोस्टर भी जारी किया।

सांसद बोले, जिला में बनाएंगे हवाई अड्डा

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस हमारे पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए मिल-जुल कर कार्य करने के लिए शपथ लेने का अवसर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए जनमंच कार्यक्रम आम जनमानस के लिए अपनी शिकायतों का निवारण करने के लिए एक उपयुक्त मंच प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला में हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा। जो क्षेत्र में पर्यटन विकास को बढ़ावा देगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App