सुल्तानपुर सड़क को 7.50 करोड़

सराहां  —मड़ीघाट-सुल्तानपुर सड़क के लिए 7.50 करोड़ स्वीकृत हो चुके हैं, जिससे बठ्यूली गांव तक इस सड़क को जल्द पक्का कर लोगों को पक्की सड़क मुहैया करवाई जाएगी। पच्छाद के विधायक ने शुक्रवार को इस सड़क का विधिवत भूमि पूजन किया। इसके उपरांत विधायक ने 7.50 लाख से निर्मित लड़ें गांव में कश्यप ने चुनाव से पहले लड़ें ग्रामवासियों को मुख्य सड़क से जोड़ने का अपना वादा शुक्रवार को क्वागधार से लड़ें गांव की सड़क का उद्घाटन करके पूरा कर दिया। पच्छाद के बाग पशोग पंचायत के लड़ें गांव में हुई एक जनसभा के दौरान विधायक सुरेश कश्यप ने पूर्व कांग्रेसी नेता को खूब खरी-खोटी सुनाई। विधायक ने कहा कि 30 सालों तक राज करने वाले ने लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए उलझाए रखा। विकास के नाम पर लोगों को ठगते रहे। कश्यप ने कहा कि मौजूदा सरकार सबका साथ सबका विकास के नियम पर चल रही है। जयराम सरकार को गरीबों व आम आदमी की सरकार बताते हुए कहा कि अभी 30 योजनाएं प्रदेश सरकार ने लोगों के लिए चलाई हैं, जिसमें से तीन योजनाओं का शुभारंभ किया जा चुका है। कश्यप ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर से काम में जुट जाएं, ताकि एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बने। इससे पूर्व बाग पशोग पंचायत में पहुंचने पर विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विधायक ने इसी सड़क को आगे बढ़ाने के लिए 1.50 लाख, कांगर सड़क के लिए एक लाख, सामुदायिक भवन के लिए पांच लाख, एक अन्य सड़क के लिए 30 हजार देने की घोषणा की। इस मौके पर चक्रधर भंडारी, अनूप शर्मा, शिव कुमार, सुरेंद्र नेहरू, नरेंद्र गोसाई, ललिता शर्मा के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे।