सृष्टि की मदद को आगे आया परवाणू

परवाणू —परवाणू के सेक्टर-तीन में सिलेंडर में आग लगने से हुए हादसे पीजीआई  में उपचाराधीन सृष्टि की मदद के लिए परवाणू वासियों ने दस दिन में 227400 रुपए की राशि जमा कर पीडि़त की मां रंजना को दी। बता दें कि 16 मई को सेक्टर तीन में सिलेंडर में आग लगने से रंजना के पति महिंदर की देर शाम मौत हो गई थी व बेटी के आग में झुलस जाने के कारण उसे पीजीआई के आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। रंजना के लिए दुःख का पहाड़ ऐसा टूटा कि पति की मौत के गम को भूलकर अपनी बेटी को बचाने  व उसके इलाज के लिए वह दिन रात पीजीआई आईसीयू में बेटी के पास ही मौजूद रही। हैरानी की बात तो यह है कि इतने बड़े हादसे के बावजूद गैस एजेंसी की ओर से उसे कोई मद्द नहीं मिली, प्रशासन की और से भी उसे केवल 20000 रुपए की राशि मद्द के तौर पर दी गई। समाचार पत्रों प्रकाशित खबर से परवाणू वासियों ने मद्द करने का फैसला किया जिसकी शुरुआत परवाणू के शिरडी साई सेवा दल के प्रदेशाध्यक्ष सतीश बैरी ने की, जिसको देखते हुए परवाणू के अन्य लोग भी मद्द के लिए आगे आए व अपनी योग्यतानुसार राशि मद्द के रूप में दी। लोगों को मद्द के लिए जागरूक करने व सहायता राशि जुटाने में सतीश बैरी के साथ मानव कल्याण सेवा दल के विनोद गुप्ता ने अहम भूमिका अदा की। यही नहीं शिमला के लक्कड़ बाजार से संबंध रखने वाली एक लड़की प्रीति जो कि पेशे से आर्केटेक्ट है व खुद अपना इलाज तमिलनाडु में करवा रही है, जो कि गरीब परिवार से है व अपने इलाज के लिए सक्षम नहीं है। सृष्टि की खबर सुनने के बाद प्रीति ने अपने इलाज के लिए प्राप्त सहायता में से 1 .62 लाख रुपए सृष्टि की मद्द के लिए दिए, जिसके लिए महिला आयोग अध्यक्ष डा. डेजी ठाकुर ने भी उसे सम्मानित  किया।