सैंसोवाल का मॉडर्न बकरी फार्म अव्वल

ऊना —बंगाणा के पीपलू मेले में उम्दा किस्म के बकरी-बकरा प्रदर्शन में सैंसोवाल के मॉडर्न बकरी फार्म ने पहला स्थान झटका है। मेले में बकरी-बकरा प्रदर्शन के लिए कई पशुपालक अपनी बकरियों-बकरों को लाए थे। इस कंपीटीशन में सैंसोवाल गोट फार्म के मालिक विजय सिंह ठाकुर व संयोगिता ठाकुर के शहंशाह बकरे ने सभी को पछाड़ दिया। इस कंपीटीशन में अमृतसरिया शहशाह बकरा दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। सैंसोवाल बकरी फार्म की ओर इस मेले में रोही, यमुना, पारी आदि मॉडर्न ब्रीड की बकरियों को भी बकरी पालकों ने खासा सराहा। मेले में गोट फार्म के मालिक विजय सिंह ठाकुर को बकरी बकरा प्रदर्शन में पहला पुरस्कार देकर नवाजा गया। सैंसोवाल बकरी फार्म के सहायक शिव शशि कंवर ने बताया कि पिपलू मेले में फार्म का प्रदर्शन शानदार रहा है। पहला प्राइज फार्म को मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि शहंशाह बकरे को मथुरा के राष्ट्रीय बकरी फार्म से लाया गया है। वहीं फार्म में उन्नत किस्म की 45 बकरियां भी हैं। इस बकरे के गर्भाधान करने से बकरी के तीन मेमने जन्म लेते हैं। उन्होंने बताया कि फार्म का ओर अधिक विस्तारीकरण किया जा रहा है।