सोना 250 रुपए सस्ता, चांदी भी टूटी

नई दिल्ली— अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं की चमक फीकी पड़ने और जेवराती मांग के सुस्त रहने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपए की गिरावट के साथ 31800 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सिक्का निर्माताओं के उठाव में गिरावट आने और औद्योगिक मांग घटने से चांदी भी 250 रुपए लुढ़ककर 41350 रुपए प्रति किग्रा पर आ गई। विश्लेषकों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डालर के टूटने से पीली धातु को बल मिला है। स्थानीय बाजार में गत सप्ताह छह दिन कारोबार हुआ, जिसमें से चार दिन सोने के भाव घटे।