सोमदत्त शर्मा को दी विदाई पार्टी

 बड़सर  —बीएसएनएल विभाग में लंबी सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे सोमदत्त शर्मा को इलाका वासियों द्वारा रविवार को विदाई पार्टी समारोह का आयोजन किया गया। इसका आयोजन शीतला माता मंदिर कमेटी व व्यापार मंडल महारल के सदस्यों ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएसएनएल  विभाग में कार्यरत जेटीओ कर्म सिंह ढटवालिया ने की। इस दौरान ढटवालिया ने अपने संबोधन में शर्मा द्वारा करीब 24 वर्षों तक महारल दूरभाष केंद्र में दी गई सेवाओं की खूब सराहना की। उन्होंने बताया कि जिस समय शर्मा ने इस दूरभाष केंद्र का  कार्यभार संभाला था इस इलाके में मात्र दो दर्जन के करीब बीएसएनल के कनेक्शन थे, लेकिन इनकी कार्यशैली व  बड़ी मेहनत के चलते महारल दूरभाष केंद्र में आठ सौ के करीब उपभोक्ताओं को टेलीफोन सेवा से जोड़ा गया। इसके अलावा उनके  विभागीय अधिकारियों के साथ मधुर संबंधों के चलते महारल दूरभाष केंद्र के तहत बीएसएनएल टावर व थ्रीजी की सुविधा उपलब्ध हो पाई। इस अवसर पर मंदिर कमेटी सचिव सुरेंद्र सिंह ढटवालिया ने अपने संबोधन में बताया कि 24 वर्षों तक महारल दूरभाष केंद्र में सेवाएं देने के दौरान सोमदत्त शर्मा का इलाके के लोगों से इतना स्नेह बढ़ गया है कि इलाके के धार्मिक स्थानों के उत्थान के लिए लाखों रुपए  का सहयोग दिया। इसी कड़ी में  शर्मा ने शीतला माता मंदिर के निर्माण में भी अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर पूर्व प्रधान मोहिंद्र सिंह,  प्रधान शीतला माता मंदिर समिति अजय कुमार ढटवालिया, उपाध्यक्ष मंदिर समिति प्रवीण ढटवालिया, व्यापार मंदिर कमेटी प्रधान  मोती लाल सोनी, मंदिर समिति सदस्य मान सिंह, नसीब सिंह, हेमराज सोनी, बख्शी राम, डा. राजकुमार शर्मा, अमर सिंह, संजीव कुमार, सहकारी सभा सचिव रविदत्त शर्मा, काशा देवी, सुदेश कुमारी, सरस्वती देवी, कुसुमलता, निर्मला देवी, प्रकाशो देवी, उर्मिला देवी, कर्मी देवी, विनोद कुमार, सतीश कुमार आदि ने सोमदत्त शर्मा व परिवार को उपहार देकर सम्मानित किया।