सोलन में फ्रांसबीन-मटर खा रहे भाव

 सोलन —मौसम में परिवर्तन होने के साथ ही सब्जियों के दाम भी बढ़ने शुरू हो गए हैं। इन दिनों बाहरी राज्यों से सब्जियों की खेप समय पर न आने के कारण अधिकतम सब्जी के रेट पांच से 20 रुपए का उछाल हुआ है। इसके चलते रविवार को शहर के पुराने बस स्टैंड के समीप लगने वाली किसान-जनता मंडी में 50 से 60 रुपए प्रतिकिलो बिकने वाली फ्रांसबीन 80 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिकी। सब्जियों के दामों में आई इस तेजी के चलते मंडी में भीड़ देखने को नहीं मिली। साथ ही बारिश के चलते बाहरी राज्यों से सब्जियों की खेप मंडी तक नहीं पहुंची, वहीं लोकल टमाटर, खीरा मंडियों तक पहुंचना शुरू हो गया। पिछले सप्ताह के मुकाबले जहां टमाटर के दामों में तेजी आई है और रविवार को टमाटर 15 से 20 रुपए तक बिका, लेकिन किसानों की माने तो उन्हें अपने उत्पाद के सही दाम नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं, फल में पपीता 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है और आम 40 से 70 रूपए प्रतिकिलो बिक रहा है। शहर के पुराने बस स्टैंड पर लगने वाली मंडी में सब्जियों के दाम बढ़ने के कारण खरीददारों की मंदी नजर आई। पिछले सप्ताह 40 रुपए प्रति किलो की हिसाब से बिकने वाला मटर भी बढ़कर 60 रुपए प्रतिकिलो हो गया है। बताया जा रहा है कि आनेवाले दिनों में सब्जियों के रेटऔर बढ़ सकते हैं।

सब्जियों के रेट…

मटर 60,भिंडी 25,घीया 30, कद्दू 20, बेंगन30, शिमला मिर्च 25, करेला 40,  टमाटर 20, टिंडा 50, गाजर 30-35, आलू 25-30,अदरक 80-120, मूली 40, नींबू 100, कटहल 60, प्याज         20, फ्रांसबीन 80, अरबी 50, बंद गोभी 10-15, फूल गोभी 30-40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है