सोलन में महकेगा सेब

धारों की धार-मतियुल में लहलहाएंगे बागान

सोलन— शिमला, किन्नौर, कुल्लू व चंबा के बाद सोलन जिला का धारों की धार क्षेत्र व मतियुल भी सेब के बागानों से लहलहाएगा। इस क्षेत्र में उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही बागबानी विकास परियोजना के तहत क्लस्टर बनाया गया है, जिसके तहत वर्ल्ड बैंक द्वारा प्रायोजित विदेशों से आयात किए गए उच्च किस्म के सेब के पौधे लगाए जाएंगे। इस परियोजना के अंतर्गत मंगलवार को उद्यान विभाग सोलन के उपनिदेशक डा. बीएस गुलेरिया ने न्यूजीलैंड से आए एक्सपर्ट के साथ क्षेत्र का दौरा किया और बागबानों को उपयोगी टिप्स दिए। धारों की धार को सेब के लिए विकसित किया जाएगा, वहीं मतियुल में स्टोन फ्रूट के बगीचे स्थापित किए जाएंगे। क्लस्टर में जुड़ने वाले प्रत्येक बागबान को 50 पौधे लगाने होंगे। हाई डेंसिटी प्लांटेशन बागीचे लगाए जाएंगे। योजना से जुड़ने के इच्छुक बागबान उद्यान विभाग के पास आवेदन कर सकते हैं। एक क्लस्टर से 30 से 50 हेक्टेयर भूमि और इसमें भी दस हेक्टेयर भूमि पौधे लगाए जाने के लिए उपलब्ध होनी चाहिए। उद्यान विभाग के विशेषज्ञों की टीम ने पानी सहित अन्य पहलूओं की जांच कर इन क्लस्टर्ज का चयन किया है। खबर की पुष्टि उद्यान विभाग के उपनिदेशक डा. बीएस गुलेरिया ने की है।

न्यूजीलैंड से आए एक्सपर्ट

परियोजना के तहत वर्ल्ड बैंक द्वारा भेजे गए न्यूजीलैंड से आए विशेषज्ञ जैक ह्यूज ने मतियुल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बागबानों व किसानों को प्रशिक्षण दिया और बागबानी के गुरों से भी अवगत कराया। उन्होंने उद्यान विभाग सोलन के टेक्निकल स्टाफ को भी प्रशिक्षण दिया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!