स्कूटी चलाते वक्त हार्ट अटैक

नादौन  —नादौन-अंब राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरमोटी गांव में सड़क किनारे स्कूटी से गिरकर नाली में पड़े वृद्ध की अस्पताल ले जाते मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि स्कूटी पर चलते हुए ही वृद्ध को हृदयघात हो गया। इस कारण व स्कूटी से गिर गया। मृतक की पहचान 66 वर्षीय भागीरथ निवासी गांव डिब (धनेटा) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूटी पर सवार भागीरथ नादौन कालेज की ओर से अपने घर जाने के लिए जैसे ही भरमोटी के पास एनएच की ओर मुड़ने लगे, तो अचानक वह स्कूटी पर नियंत्रण खो बैठे। नियंत्रण खोने के बाद वह मोड़ के किनारे बनी नाली में गिर पड़े। आसपास खड़े लोग उनकी ओर भागे तथा उन्हें नाली से निकाला। उस समय वह होश में ही थे। इसी दौरान वहां कार से जा रही एक महिला ने अपनी कार रोक कर वृद्ध को तुरंत नादौन अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भागीरथ के पुत्र रवि ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे उसके पिता घर से कलूर गांव से तूड़ी लाने के लिए निकले थे। थाना प्रभारी नादौन महेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की पुलिस अपने स्तर पर छानबीन कर रही है।