स्कूल वैन गिरी; छात्रा की मौत, 12 घायल

घर लौटते वक्त धर्मपुर के गरली में पेश आया हादसा, अढ़ाई सौ फुट गहरी खाई में जा गिरी गाड़ी

सरकाघाट, धर्मपुर— मंडी जिला के उपमंडल धर्मपुर के गरली के पास स्कूली बच्चों को घर लेकर जा रही वैन के अढ़ाई सौ फुट गहरी खाई में गिरने से एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई है। जबकि हादसे में 8 छात्र व तीन छात्राओं सहित वैन चालक घायल हुआ है। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक छात्रा को आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है। जबकि हादसे में घायल 8 स्कूली बच्चों व चालक का मंडी अस्पताल में और दो स्कूली बच्चों को जोनल अस्पताल हमीरपुर में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद घायलों को पहले सरकाघाट अस्पताल और फिर मंडी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल में चौथी कक्षा की छात्रा गौरी पुत्री गोपाल गांव गरली ने दम तोड़ दिया। हादसे में घायल सभी बच्चे पांच वर्ष से लेकर 14 वर्ष के हैं और सभी बच्चे  चसवाल, गरली और भाडू गांव के शामिल हैं। वहीं इस हादसे के बाद उपायुक्त मंडी ने एसडीएम धर्मपुर को मेजिस्टे्रट जांच के आदेश दिए हैं। जबकि धर्मपुर थाना में पुलिस ने वैन चला रहे युवक सुमित और निजी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वहीं प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि गुरुवार को स्कूल वैन को कोई और ही युवक चला रहा था और जबकि वैन को नियमित रूप से कोई और चलाता था।  जानकारी के अनसुर क्षेत्र के निजी स्कूल स्पैकट्रम प्रीमीयर पब्लिक स्कूल डरवाड़ की मारुति वैन (एचपी 86 .0957 स्कूली बच्चों को घर छोड़ने के लिए रवाना हुई थी। स्कूल में पेपर होने के कारण गुरुवार को 12 बजे के लगभग वैन स्कूल कैंपस निकली, लेकिन रास्ते में गरली गांव के पास चालक युवक बैन पर से नियंत्रण खो बैठा और सीधी सड़क पर से ही वैन गहरी खाई में जा गिरी।  हादसे के बाद उपायुक्त मंडी ऋगवेद ठाकुर और एसपी मंडी गुरुदेव शर्मा ने सरकाघाट अस्पताल पहुंच कर राहत व बचाव कार्यो का जायजा लिया। एसडीएम धर्मपुर को मामले की मजिस्टे्रट जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में मृतक छात्रा के परिजनों को 25 हजार और अन्य घायल छात्र-छात्राओं के परिजनों को पांच से 15 हजार रुपए फौरी राहत के रूप में दिए गए हैं।