स्यांज ने जीती वालीबाल की शील्ड

स्यांज —राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्यांज में अंडर-19 छात्राओं की खंड स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन समारोह 24 जून (रविवार) को हुकमा देवी जिला परिषद सदस्य के कर कमलों द्वारा हुआ। मुख्यातिथि को प्रधानाचार्य खेम राज ठाकुर एवं विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष जीवानंद ने शाल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबाल विजेता स्यांज, उपविजेता मौवीसेरी, बैडमिंटन विजेता स्यांज, उपविजेता मौवीसेरी, खो-खो विजेता स्यांज, उपविजेता गोहर, कबड्डी विजेता सरोआ, उपविजेता स्यांज, समूह गान में विजेता स्यांज, उपविजेता चैलचौक, वन एक्ट प्ले विजेता स्यांज, उपविजेता चैलचौक, कंठगान विजेता जहल, उपविजेता स्यांज, डैकलामेशन भाषण विजेता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक गोहर, उपविजेता डीएवी गोहर, लोकनृत्य में विजेता जहल, उपविजेता चच्योट, अनुशासन में धरोट धार, बेस्ट प्लेयर वालीबाल प्रथम सोनिया, स्यांज, खो-खो प्रथम भूषणा, बैडमिंटन प्रथम सीमा स्यांज, कबड्डी प्रथम सरोआ, आल राउंडर स्यांज रहा। मुख्यातिथि ने इस दौरान डीपीई रूप चंद, एसएमसी प्रधान जीवानंद को भी सम्मानित किया और स्यांज स्कूल के दो कमरे बनाने के लिए भी घोषणा की ।