हमीरपुर पब्लिक स्कूल में प्रकृति का महत्त्व बताया

हमीरपुर — हमीरपुर पब्लिक स्कूल में प्रकृति विषय पर कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के छात्रों ने भाग लिया। इन नन्हे-मुन्नों छात्रों ने जीवन में प्रकृति के महत्त्व को दर्शाया। छात्रों ने अपनी प्रस्तुति द्वारा सभी को भविष्य के परिणामों से अवगत करवाया। उन्होंने कविता के माध्यम से बताया कि प्रकति हमारी मां के समान है और हमें इसके साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। इस प्रतियोगिता में कक्षा चतुर्थ की आर्ची शर्मा प्रथम, तीसरी कक्षा की तनुष्का शर्मा द्वितीय और पांचवीं कक्षा की मन्नत तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य घनश्याम कश्यप चौधरी ने सभी छात्रों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और सभी को बधाई दी

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!