हमीरपुर में हथियार संग घूम रहे आतंकवादी!

 हमीरपुर —सोशल साइट्स पर फैली अफवाह ने हमीरपुर व बिलासपुर को डरा दिया है। दोनों जिला के सीमांत क्षेत्र दधोल सहित अन्य जगहों में 20 हथियारबंद लोगों की टोली घूमती बताई जा रही है।  वायरल हो रहे मैसेज में कहा गया है कि निहारी, भोटा व लदरौर में ये लोग घूम रहे हैं। हथियारों से लैस गु्रप में बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं। आधी रात को किसी भी समय ये घरों मेंधमक सकते हैं। वहीं, इस मैसेज में घुमारवीं पुलिस को हवाला दिया गया है। मैसेज के नीचे जारीकर्ता का नाम भी लिखा गया है।  मैसेज में कहा गया है कि इसे घुमारवीं पुलिस ने भेजा है। पुलिस की तरफ से हवाला दिया गया है कि सभी लोग अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। अपनी सुरक्षा, अपने हाथ। पिछले एक सप्ताह से यह मैसेज हरेक व्यक्ति के व्हाट्सऐप नंबर पर पहुंच गया है।  इस वायरल हो रहे मैसेज के बाद लोग सहम गए हैं। हालांकि अभी तक कहीं पर भी किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है।  ऐसे में साफ हो गया है कि सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए ही इसे वायरल किया गया है। वहीं, गलत तरीके से पुलिस का हवाला इसमें दिया गया है। बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले अचानक एक मैसेज व्हाट्सऐप पर वायरल हो गया। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया। हर गली नुक्कड़ पर इसके बारे में चर्चा होती रही। वहीं, लोगों ने रात को घरों से बाहर निकलना ही बंद कर दिया। देर रात घर पहुंचने वाले लोगों को भी परिजनों ने समय पर घर पहुंचने की सलाह दी। करीब तीन दिन तक माहौल अफरा-तफरी का रहा। हालांकि बाद में सब शांत हो गया। जिन-जिन क्षेत्रों में हथियार से लैस लोगों की टोली घूमती बताई गई, वहीं पर किसी तरह की काई वारदात नहीं हुई। ऐसे में साफ हो गया कि यह मैसेज पूरी तरह से फेक है।