हमीरपुर में 50 लोगों को नोटिस

हमीरपुर  —हाउस टैक्स जमा न करने पर नगर परिषद ने 50 लोगों को नोटिस निकाले हैं। इन सभी को 30 दिन के भीतर अपना पेंडिंग हाउस जमा करवाना होगा। निर्धारित अवधि तक टैक्स जमा न करवाने पर विभाग कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा। नगर परिषद हमीरपुर के ईओ विनोद कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर एक के अणु, पक्काभरो, कृष्णानगर और हीरानगर सहित अन्य क्षेत्रों के बाशिंदों को पेंडिंग टैक्स भरने का अल्टीमेटम दिया जा रहा है। शहर में 35 से 40 लाख रुपए का हाउस टैक्स अभी पेंडिंग है। अकेले वार्ड नंबर एक से ही विभाग ने करीब चार लाख से ज्यादा का हाउस टैक्स वसूलना है।  ईओ ने बताया कि अभी वार्ड नंबर एक के ही लोगों को ये नोटिस दिए जा रहे हैं व जल्द ही बाकी वार्डों के डिफाल्टरों को भी हाउस टैक्स जमा करने के नोटिस भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि नगर परिषद हमीरपुर ने इस साल एक करोड़ 15 लाख रुपए का हाउस टैक्स जुटाया है, जबिक 40 लाख रुपए के करीब का हाउस टैक्स अभी भी पेंडिंग है। हालांकि अभी नगर परिषद के पास हाउस टैक्स के डिफाल्टरों की लंबी सूची पड़ी हुई है। इनमें से कुछ तो अपने हाउस टैक्स जमा करवाते हैं, जबकि कुछ अपनी मनमानी पर अभी भी उतारू हैं। इसका खामियाजा नगर परिषद को भुगतना पड़ रहा है। नगर परिषद को हर माह लाखों की चपत लग रही है। इस पेंडिंग हाउस टैक्स को वसूलने के लिए विभाग ने लोगों को नोटिस जारी करने शुरू किए हैं। इसके अलावा नगर परिषद के किराए पर कुंडली मार बैठे दुकानदारों पर भी गाज गिरेगी। नगर परिषद शहर के 26 दुकानदारों को भी नोटिस निकालने जा रहा है। इन दुकानदारों ने सालों से नगर परिषद का किराया नहीं चुकाया है। ईओ ने बताया कि इनमें से कुछ दुकानदार कम किराया देते हैं, तो कई देते ही नहीं। लिहाजा इनकी देनदारी पिछले पांच सालों में 15 से 20 लाख रुपए के करीब हो गई है। भोटा चौक, पुरानी सराय के पास बनी दुकानों सहित शहर की अन्य जगहों पर दुकानें चला रहे दुकानदार इसकी जद में हैं।