हिमालयन इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग में सेमिनार का आयोजन

हिमालयन गु्रप ऑफ  प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट के नर्सिंग कालेज में एकदिवसीय मोटीवेटेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में मेमोरी किंग पवन पवाना एवं वशिष्ट अतिथि के रूप में हिमालयन गु्रप के वाइस चेयरमैन विकास बंसल उपस्थित हुए। मुख्यातिथि एवं वशिष्ट अतिथि का स्वागत अकादमिक डायरेक्टर डा. बिंदु शर्मा ने बुके देकर किया। मुख्यातिथि पवन पवाना ने विद्यार्थियों को मेमोरी बढ़ाने के विभिन्न तरीकों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि अंकों एवं वस्तुओं को काल्पनिक चित्रण द्वारा याद किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि कहानी का रूप देकर भी वस्तुओं एवं नामों को याद रखा जा सकता है। वशिष्ट अतिथि विकास बंसल ने भी मेमोरी के बारे में विद्यार्थियों से अपने कई पुराने अनुभव सांझा किए। उन्होंने पवन पवाना के बारे में भी विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि मेमोरी किंग के नाम से फेमस हरियाणा के पवन पवाना जो अपनी इसी काबिलियत के चलते हरियाणा गौरव का खिताब हासिल कर चुके हैं। उन्होंने आज तक कई हजार युवाओं को मेमोरी बढ़ाने वाले टिप्स भी दिए। इस कार्यक्रम में हिमालयन इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग की प्रिंसीपल अमृता कपूर, सहायक प्रोफेसर सारिका, अनुपमा शर्मा, अन्नू रानी, क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर मुकेश कुमार बैरवा, रेणुबाला, मोनिका, सुरभि, प्रियंका शर्मा, रचना चौधरी, पूजा सैणी, राखी, कल्पना, मेनका, श्वेता एवं विद्यार्थी उपस्थित