हिम अकादमी ने फिर जमाई धाक

हमीरपुर  —नीट व जेईई की परीक्षा में अपार सफलता के बाद एक बार फिर हिम अकादमी संस्थान के छात्रों ने यूआईआईटी तथा एनडीए की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। हिम अकादमी के चेयरमैन प्रो. आरसी लखनपाल, प्रबंध निदेशक ईं. पंकज लखनपाल ने बताया कि हमारी अध्ययन सामग्री व अध्यापकों के मार्गदर्शन के कारण ही छात्रों ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। इस वर्ष संस्थान से यूआईआईटी की प्रवेश परीक्षा में 13 छात्र व एनडीए की परीक्षा में दो छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण हुए छात्रों में से यूआईआईटी में अभिषेक, रजनी, संकेत, समीर, अभिनव, रितिश, सौरभ, अंकिता, तनुज, कुलश्रेष्ठ व संचित आदि तथा एनडीए में सौरभ व विशाल शामिल हैं। इससे पहले हुई प्रवेश परीक्षाओं में इस वर्ष जेईई मेन में 25 छात्रों ने शानदान प्रदर्शन कर जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है, जिनमें विशाल गुलेरिया, शिवानी, प्रतिभा, विपुल शर्मा, आर्यन पुरी, संदीप ठाकुर, ओजस धीमान, अनिरुद्ध धीमान, इरफान खान, मोनिका, सुशांत, रोहित भारद्वाज, सनी, सुधीर, नेहा, तेजिन, सूरज, अजय कुमार, पुष्कर, रोहित व अंकित पटियाल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त नीट की परीक्षा में हिम अकादमी संस्थान के 115 छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। हिम अकादमी कोचिंग सस्ंथान के विशाल गुलेरिया ने एलपीयू एनईएसटी 2018 में पहले दस स्थान में अपनी जगह बनाई है। संस्थान के मेडिकल ड्रापर बैच के छात्र अखिल ने एचपीसीईटी बी-फार्मा में प्रदेश भर में तीसर रैंक हासिल किया है।  इसके साथ-साथ संस्थान की दो और छात्राओं रिशिता ठाकुर व अंजना ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) की परीक्षा में सफलता होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सभी सफल छात्रों ने अपनी सफलता पाई है। हिम अकादमी के प्रबंधक पंकज लखनपाल ने बताया कि संस्थान में आजकल ड्रॉपर बैच व टारगेट बैच 9जी, 10जी, 11जी-12जी के लिए भी प्रवेश जोरो-शोरों से चल रहा है। समर बैच (25 जून से 30 जुलाई) के लिए भी प्रवेश चल रहा।