29 को जाम होंगे प्रदेश के हाई-वे

पंजाब- हरियाणा के ट्रैक्सी आपरेटर्ज यात्री कर बढ़ाने पर जताएंगे विरोध

मनाली – प्रदेश सरकार द्वार बढ़ाए गए यात्री कर के विरोध में 29 जून को पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के टैक्सी आपरेटर हिमाचल के हाई-वे पर चक्का जाम करेंगे। इस मामले को लेकर पंजाब की तीन टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी 25 जून को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के साथ शिमला में एक बैठक भी करेंगे। संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक इंद्रजीत सिंह का कहना है कि अगर बैठक में टैक्सी आपरेटर्ज को हिमाचल सरकार संतुष्ट नहीं कर पाई और बढ़ाए गए यात्रीकर को कम नहीं किया गया, तो संघर्ष समिति हिमाचल को पंजाब के साथ जोड़ने वाले सभी हाई-वे पर 29 जून को चक्का जाम कर देगी। उन्होंने बताया कि टैक्सी आपरेटर्ज को अब हिमाचल आना इतना मुश्किल कर दिया है कि आपरेटर दस बार सोचेगा कि हिमाचल के लिए जाएं या न जाएं। यहां बता दें कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने हिमाचल में प्रवेश करने वाली बाहरी राज्यों की टैक्सियों का यात्रीकर बढ़ा दिया है, जिसे लेकर अब बाहरी राज्यों के टैक्सी आपरेटर्ज अपनी आपत्ति जाहिर कर रहे हैं। इन आपरेटरों का कहना है कि हिमाचल सरकार ने अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो वे 29 जून को हिमाचल के सभी हाई-वे को जाम करेंगे। इन आपरेटर्ज द्वारा बनाई गई संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्य 25 जून को मुख्यमंत्री जयराम व परिवहन मंत्री से शिमला में मिलेंगे। उधर, कुल्लू-मनाली आने वाले बाहरी राज्यों के टैक्सी आपरेटरों का कहना है कि अगर सरकार नहीं  मानती है तो वे हिमाचल के यात्रियों को अपनी टैक्सी सेवा ही नहीं प्रदान करेंगे। बहरहाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल बैठे बाहरी राज्यों के टैक्सी आपरेटर्ज ने प्रदेश के सभी हाई-वे को 29 जून को चक्का जाम करने का ऐलान किया है।