50 टी-मेट को प्रशिक्षण

 सोलन —हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड द्वारा सोलन स्थित लाइनमैन प्रशिक्षण केंद्र में अनुबंध आधार पर नवनियुक्त जूनियर टी-मेटों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 50 जूनियर टी-मेट भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बोर्ड लिमिटेड के उपनिदेशक (लोक संपर्क) अनुराग पराशर ने कहा कि प्रशिक्षण आधुनिक युग की आवश्यकता है और प्रशिक्षण से कर्मचारी दक्ष होता है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को उपभोक्ताओं के साथ बेहतर संवाद भी स्थापित करने चाहिएं। उन्होंने कहा कि बोर्ड के सभी कर्मचारी अपनी योग्यता, निष्ठा और कार्य संस्कृति को अपनाकर स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड को और आगे ले जाने में सफल होंगे।  उन्होंने कहा कि विद्युत बोर्ड का मुख्य कार्य अब विद्युत को 24 घंटे सुनिश्चित तरीके से हिमाचल के उपभोक्ताओं को पहुंचाना है। इस अवसर पर सहायक अभियंता ट्रेनिंग ईं. अनिल कालरा ने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को सारी सुविधाएं दी जा रही हैं और बोर्ड के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाइनमैन प्रशिक्षण केंद्र में यह जूनियर टी-मेट का 25वां बैच है।