अंब में 65 बोरी सरकारी चावल जब्त

By: Jul 29th, 2018 12:20 am

ब्लॉक की चुरुड़ू पंचायत में पुलिस-खाद्य आपूर्ति विभाग ने एक घर में मारा छापा

अंब— विकास खंड अंब के तहत ग्राम पंचायत चुरुडू में एक घर से 65 बोरी सरकारी चावल पकड़ी हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस व खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने घर में दबिश देकर अनलोड हो रही सभी बोरियों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने इस सदंर्भ में ट्राला चालक पविंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।  मिली जानकारी के अनुसार उक्त चावलों की खेप गगरेट क्षेत्र से एक पिकअप  में लोड किए जाने के बाद चुरुडू स्थित एक  घर जब अनलोड हो रही थी तो उक्त घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस व खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक संजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर घर में रखी जा रही सरकारी चावलों की बोरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। बताते चलें कि जिस घर में उक्त 65 बोरी सरकारी चावल (प्रति बोरी 50 किलोग्राम) अनलोड की जा रही थी, उसी घर का सदस्य अनाज बेचने की ठेकेदारी करता है। चावलों की खेप किसी सिविल सप्लाई गोदाम से लोड होने की आशंका जताई जा रही है। गरीबों को मुहैया होने वाले चावलों की इतनी बड़ी खेप चुरुडू में कैसे पहुंच गई, इसको लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्मा गया है। इससे पहले भी इस तरह की घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल सरकारी सामान का दुरुपयोग होने का खुलासा होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। डीएसपी अंब मनोज जम्वाल ने बताया कि छापेमारी के दौरान चुरुडू के एक घर से 65 बोरी सरकारी चावल बरामद की गई है। पुलिस ने ट्राला चालक पविंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर गहन जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App