अग्रसेन विवि में फैकल्टी ओरिएंटेशन प्रोग्राम का समापन

बीबीएन– महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के पीसीजे स्कूल ऑफ  मैनेजमेंट द्वारा आयोजित दो दिवसीय फैकल्टी ओरिंएटेंशन प्रोग्राम का बुधवार को विधिवत समापन हो गया। गुणवत्तापूर्ण व उत्कृष्टता शिक्षण पद्धति विषय पर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता, महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के कर कमलों से किया गया। इसके अलावा समारोह कार्यक्रम में सेमिनार की समन्वयक एवं स्कूल आफ  मैनेजमेंट की निदेशिका डा. शैफाली वर्मा, प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता, रजिस्ट्रार डा. वी.के. वत्स व सेमीनार की सचिव डा. आरती महेंदरू उपस्थित रहे। कार्यक्रम  के मुख्यातिथि कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता ने फैकल्टी ओरिंटेशन प्रोग्राम में आए हुए सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया और कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस दो दिवसीय फैकल्टी ओरिंएटेशन प्रोग्राम से हमारे विवि के प्राध्यापकों को शिक्षा पद्धति को ओर अधिक गुणवत्तापूर्ण व उत्कृष्टता से विद्यार्थियों को शिक्षा देने में सहायता मिलेगी। प्राध्यापकों के करियर के लिए इस तरह के कार्यक्रम बहुत जरूरी है। सुबह के सत्र में उपस्थित मुख्य वक्ता प्रोफेसर आर तिवारी ने अपने विषय इंडस्ट्रीयल अकादमिया इंटरफेस से संबंधित जानकारी प्रतिभागियों के साथ सांझी की तथा प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी दिए। डा. अर्पणा महाजन ने प्रतिभागियों को मनुष्य में सामान्यतः पाई जाने वाली आठ आदतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर रजिस्ट्रार डा. वीके वत्स सहित सभी स्कूलों के निदेशक व प्राध्यापक उपस्थित रहे