अग्रसेन विवि में फैकल्टी ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शुभारंभ

बीबीएन-अटल शिक्षा कुंज कालुझिंडा स्थित महाराजा अग्रसेन विवि में पीसीजे स्कूल ऑफ  मैनेजमेंट द्वारा दो दिवसीय फैकल्टी ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन  किया जा रहा  है, जिसका शुभारंभ विवि के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता ने किया। समारोह में मुख्य वक्ता विवेक आत्रे प्रसिद्ध वक्ता लेखक, रिटायर्ड आईएएस, अजय पौददार, उपकुलपति, टेक्सीला अमेरिकन विवि, जांबिया, डा. राहुल महाजन, त्वचा विज्ञान विभाग पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ उपस्थित रहे। विवि के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता ने आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत परा परागत तरीके से किया और फैकल्टी ओरिंटेशन प्रोग्राम की आवश्यकता पर बल दिया।  विवेक आत्रे ने वैश्विक युग में आवश्यक जीवन कौशल पर बल दिया और कहा कि हमें वर्तमान समय के अनुसार बदल रही विभिन्न नई तकनीकों के साथ सामजस्य बिठाना बहुत जरूरी है।  प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता ने विश्व में भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए शिक्षकों की महत्वता पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षकों को छात्रों को एक सकारात्मक सोच के साथ शिक्षा देने पर बल दिया। डा. राहुल महाजन त्वचा विज्ञान विभाग पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ ने त्वचा का स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तार से चर्चा की। डा. विनीत मेहन ने तनाव प्रबंधन के बारे में तनाव को सही तरीके से कैसे मैनेज किया जाता है, के बारे में अपने अनुभव साझे किए। इस अवसर पर सेमीनार की समन्वयक एवं स्कूल ऑफ  मैनेजमेंट की निदेशिका डा. शैफाली वर्मा, प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता,रजिस्ट्रार डा. वीके वत्स, सभी स्कूलों के निदेशक व प्राध्यापक उपस्थित रहे