अग्रसेन विवि में राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ

 बद्दी —महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में पांचवीं सातदिवसीय ‘अनुसंधान कार्यविधि और सांख्यिकीय विश्लेषण’ पर राष्ट्रीय कार्यशाला का सोमवार को विधिवत शुभांरभ हुआ। विवि परिसर में पीसीजे स्कूल ऑफ  मैनेजमेंट द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ विवि के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता के करकमलों द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में विश्व बैंक के सलाहकार प्रो. एनएस बिष्ट व विशेषातिथि के रूप में आईआईपीए नई दिल्ली से प्रो. पीके तनेजा, उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों, रिसचर्स और उद्योग जगत से जुडे़ लोगों, को शोध के नवीनतम उपागमों से अवगत कराना है।  कार्यशाला की समन्वयक एवं स्कूल ऑफ  मैनेजमेंट की निदेशिका डा. शैफाली वर्मा ने सभी मेहमानों व प्रतिभागिताओं का स्वागत किया । विश्व बैंक के सलाहकार प्रो. एनएस बिष्ट ने अपने संबोधन में संख्यात्मक व गुणात्मक शोध के नए क्षेत्रों पर प्रकाश डाला और कार्यशाला की प्रणाली पर चर्चा की।  उद्घाटन समारोह के अंत में रजिस्ट्रार डा. वीके वत्स द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यशाला के पहले सत्र में विशेषातिथि व वक्ता प्रो. पीके तनेजा ने शोध के प्रकार, साहित्य समीक्षा। इस कार्यशाला में आने वाले दिनों में विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिष्ठित प्रोफेसर अनुसंधान के विभिन्न मानकों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। कार्यशाला में विभिन्न राज्यों से 50 से अधिक  प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई।