आईएमए शुरू करेगा पेशेंट काउंसलिंग सेंटर

चंडीगढ़— डाक्टर दिवस के मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन; आईएमए चंडीगढ़  में एक अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ और पेशेंट सेफ्टी एंड एक्सेस इंशीएटिव ऑफ इंडियन फाऊंडेशन के संस्थापक बोर्ड सदस्य ने आज एक पेशेंट काउंसलिंग सेंटर को शुरू करने की घोषणा की। यहां रोगी चंडीगढ़ में स्वास्थ्य सेवा सेवाओं से संबंधित किसी भी मुद्दे के लिए आ सकते हैं, जिसमें डॉक्टरों और अस्पतालों के खिलाफ शिकायतें शामिल हैं। यह देश में पहली बार होगा कि प्रमुख डाक्टरों के संगठन के सहयोग से एक रोगी सहायता समूह इस प्रकार की सेवा शुरू करेगा। इस अवसर पर एक रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया थाए जिसमें 80 से अधिक लोगों से स्वैच्छिक तौर पर रक्त दान किया। आईएमए द्वारा सेक्टर 35 में आईएमए काम्प्लेक्स में आयोजित डाक्टरों-रोगी संबंधों में सुधार कैसे करें; हाउ टू इम्प्रूव डाक्टर्स-पेशेंट रिलेशनशिप पर चर्चा के दौरान डा. नीरज कुमार, प्रेसिडेंट, आईएमए, चंडीगढ़ ने कहा कि इस पवित्र संबंध में अविश्वास बढ़ाने का मूल कारण अधिक कानून है और मेडिकल सेक्टर पर लगाए जा रहे नियम हैं जो डाक्टरों को डिफेंसिव मेडिसन की प्रेक्टिस करने के लिए मजबूर कर रहे हैं, जिसमें वे मरीजों के लिए कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं।