आईपीएस संजय कुंडू की ताजपोशी में पेंच

पुलिस अफसर को डीजीपी बनाने के लिए 30 साल का अनुभव जरूरी

शिमला— दिल्ली से बुलाए गए सीनियर आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू की ताजपोशी में नया पेंच आ गया है। वर्ष 1989 बैच के आईपीएस संजय कुंडू को डीजीपी  लगाने के लिए 30 साल सेवाकाल का अनुभव पूरा नहीं है। इस कारण उन्हें पुलिस विभाग के सबसे बड़े पद के लिए छह माह का इंतजार करना पड़ेगा। इसके चलते राज्य सरकार फिलहाल संजय कुंडू को डीजीपी विजिलेंस या दूसरे विंग का मुखिया बना सकती है। जाहिर है कि संजय कुंडू को राज्य सरकार ने सीएम आफिस में अहम पद देने का प्रस्ताव देकर केंद्र से वापस बुलाया है। वह पांच साल के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इस समयावधि के अभी दो साल शेष है। इस कारण कुलिंग पीरियड की शर्त के चलते केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस बुलाने के लिए राज्य सरकार को ठोस कारण देना पड़ता है। हालांकि केंद्र से मिली अनुमति के तुरंत बाद राज्य सरकार ने इस शर्त को लेकर छूट का आवेदन भी भेज दिया था। इसके चलते अब संजय कुंडू की सीएम आफिस में तैनाती की संभावना बहुत कम रह गई है। पुलिस विभाग का डीजीपी तैनात करने के लिए नियमों के तहत 30 साल का सेवाकाल होना अनिवार्य है। आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू इस शर्त को एक जनवरी, 2019 में पूरा कर लेंगे। इसके चलते फिलहाल उनकी सीएम आफिस या पुलिस विभाग में हॉट सीट पर तैनाती की संभावना बहुत कम रह गई है। संजय कुंडू को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से भारमुक्त कर रिलीव कर दिया गया है। बावजूद इसके ज्वाइनिंग देने के बजाय वह छुट्टी पर चले गए हैं। नियमों के तहत कोई भी अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के बाद दो माह तक ज्वाइनिंग के लिए समय ले सकता है।

यह हैं वरिष्ठ आईपीएस

हिमाचल पुलिस में वर्ष 1984 बैच के सोमेश गोयल सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। वीरभद्र सरकार में डीजीपी रहे सोमेश गोयल को भाजपा सरकार ने काबिज होने के बाद उन्हें हटाकर डीजीपी जेल तैनात किया है। इस आधार पर वर्ष 1986 बैच के सीताराम मरड़ी को डीजीपी लगाया गया है। उनका सेवाकाल मई 2020 में समाप्त होगा। सामेश गोयल अप्रैल, 2021 में रिटायर होंगे। वर्ष 1985 बैच के आईपीएस संजय कुमार एनडीएमए में तैनात हैं। वर्ष 1988 बैच के तपन कुमार डेका सीबीआई में संयुक्त निदेशक हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दे रहे उक्त अधिकारियों की वापसी की संभावना कम है। इसके बाद वरिष्ठता सूची में वर्ष 1989 बैच के संजय कुंडू का नाम शामिल है और वह अप्रैल, 2024 में रिटायर होंगे।