आज थमेंगे दो हजार ट्रकों के पहिए

 पांवटा साहिब —अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार से हड़ताल कर रहे देश भर की ट्रक आपरेटर्स यूनियन के समर्थन में सिरमौर ट्रक आपरेटर्स यूनियन भी हड़ताल पर रहेगी। इस दौरान जिला भर के दो हजार से अधिक ट्रकों सहित मिनी ट्रकों के पहिए भी थम जाएंगे। जानकारी के मुताबिक सिरमौर ट्रक आपरेटर यूनियन पांवटा साहिब के अंतर्गत करीब दो हजार छोटे-बडे़ ट्रक आते हैं। इस यूनियन के माध्यम से उद्योगों का माल पूरे देश में जाता है और कच्चा माल सिरमौर आता है। ऐसे में यदि एक दिन की भी आपरेटर्स हड़ताल करते हैं तो उद्योगों को करोड़ों रुपए का नुकसान होना तय है। पांवटा साहिब में सिरमौर ट्रक आपरेटर्स सहित सिरमौर टैम्पो यूनियन और गिरिपार के खोड़ोवाला और सतौन ट्रक आपरेटर्स सोसायटी बनी हुई है। इन सोसायटी और यूनियनों से दो हजार से अधिक आपरेटर्स जुड़े हुए हैं। शुक्रवार को देश व्यापी हड़ताल के कारण जिला सिरमौर में भी ट्रक आपरेटर्स हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान उद्योगों का मटेरियल तो बाहर जाने से रूकेगा ही साथ ही छोटे ट्रकों के बंद होने से व्यापारियों को भी नुकसान होगा, क्योंकि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई भी प्रभावित होगी। सिरमौर ट्रक आपरेटर्स यूनियन के प्रधान सरदार बलजीत सिंह नागरा ने बताया कि देश व्यापी हड़ताल में सिरमौर ट्रक आपरेटर्स सहित टैम्पो यूनियन भी शुक्रवार को हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि डीजल व पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में न लाना, टैक्स और टोल मुक्त बैरियर का वायदा पूरा न करना आदि सहित थर्ड पार्टी इंश्योरेंस आदि मांगों पर यह हड़ताल की जा रही है।