आज भी कई जिलों में मूसलाधार बारिश

शिमला— शिमला, मंडी, कुल्लू, सोलन और सिरमौर में रविवार को भी कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश होगी। मौसम विभाग ने उक्त क्षेत्रों में मानसून के सक्रिय रहने की संभावना जताई है। इस दौरान मैदानी व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भी कुछ स्थानों पर बारिश होगी। विभाग के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में तीन अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। प्रदेश में बीते 48 घंटों के दौरान मानसून सक्रिय बना रहा। राज्य के बिलासपुर, सोलन, सिरमौर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश रिकार्ड की गई है। मंडी में अत्याधिक बारिश आंकी गई है। शनिवार को भी प्रदेश के शिमला, नाहन, सोलन, सिरमौर में बारिश का सिलसिला जारी रहा। गोहर में सबसे अधिक 162 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इसके अलावा नाहन में 110.0, धर्मपुर में 105.0, श्रीरेणुकाजी में 104.0, जोगिंद्रनगर में 95.0, राजगढ़ में 93.0, सोलन में 76.0, रामपुर में 63.0, पंडोह में 60.0, धर्मशाला, कसौली में 55.0,क ुफरी में 50.0, सुंदरनगर में 45.0, पांवटा साहिब में 41.0, शिमला में 40.0, डलहौजी में 37.0, मनाली में 13.0 और पालमपुर में 11.0 मिलीमीटर बारिश हुई है।