आज से नहीं दौड़ेंगी होली-डे स्पेशल ट्रेनें

By: Jul 16th, 2018 12:05 am

सोलन – विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल ट्रैक पर मैदानी इलाकों से आने वाले सैलानियों की सुविधा के लिए आरंभ की गई दोनों होली-डे स्पेशल ट्रेन सोमवार से बंद हो जाएंगी। मैदानी क्षेत्रों में गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने को हैं और ऐसे में इन ट्रेनों में सफर करने वालों की संख्या भी कम हो रही है। लगातार कम होती जा रही बुकिंग को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने इन ट्रेनों को बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि वर्ष के अंत में क्रिसमस, न्यू ईयर व बर्फबारी के चलते पर्यटकों की संख्या में इजाफा होते ही एक बार फिर से रेलवे बोर्ड इन होली-डे स्पेशल ट्रेनों को शुरू कर देगा। गौर रहे कि विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल ट्रैक पर प्रतिदिन छह ट्रेनें व मोटर कार दौड़ती है। वहीं, गर्मियों का सीजन आरंभ होते ही मैदानी इलाकों से पर्यटक राहत पाने के लिए पहाड़ों की रानी शिमला का रुख करने लगते हैं। मैदानी राज्यों में स्कूलों की छुट्टियों होने के बाद तो सैलानियों की संख्या एकाएक बढ़ जाती है। सैलानी इस टॉय ट्रेन में सफर कर रोमांच का अनुभव लेना चाहते हैं और रेलवे बोर्ड के पास भी बुकिंग बढ़नी आरंभ होती है। इसको देखते हुए ही रेलवे बोर्ड को होली-डे स्पेशल ट्रेन चलानी पड़ती हैं। इस वर्ष भी सैलानियों की आमद और लंबी बुकिंग व वेटिंग लिस्ट को देखते हुए बोर्ड ने अप्रैल माह में दो होली-डे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था। यह ट्रेन सुबह सात बजे व दोपहर पौने एक बजे कालका से शिमला के लिए चलाई जा रही थी। मैदानी इलाकों में छुट्टियां खत्म होने से सैलानियों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है, जिससे ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में कमी आई है। इसको देखते हुए रेलवे सोमवार से दोनों होली-डे स्पेशल शिवालिक डुप्लीकेट और दोपहर को मेल एक्सप्रेस होली-डे स्पेशल को बंद कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App