आठ उद्योगों के काटे चालान

 परवाणू   —परवाणू में अपेडिमिक डिजीज के तहत बुधवार को परवाणू में सहायक आयुक्त परवाणू एसपी जस्वाल के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने सेक्टर एक में डेंगू फैलाने में सहायक बन रही इंडस्ट्रीज के खिलाफ अपने अभियान के तहत आठ इंडस्ट्रीज का डेंगू के मच्छर पनपने में सहायक बनने पर मौके पर चालान काटा और कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को चेतावनी देकर सफाई करने की हिदायत दी गई है। इस दौरान उनकी टीम में नप परवाणू के कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा, बीएमओ धर्मपुर अल्पना, प्रदूषण बोर्ड परवाणू के एसडीओ अतुल परमार, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल इंचार्ज डा. विनोद कपिल, पुलिस विभाग, टाउन कंट्री प्लानिंग विभाग, स्वास्थ्य विभाग की टीम व नप परवाणू के कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। ज्ञात हो की परवाणू में डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है और मंगलवार को परवाणू में डेंगू के 12 नए केस आने से अब तक 47 केस सामने आ चुके हैं जो स्वास्थ्य विभाग के लिए खतरे की घंटी है। प्रशासन   ने इस वर्ष इससे निपटने के लिए परवाणू में अपिडेमिक डिजीज लागू कर रखा है, जिसमें डेंगू फैलाने वालो के खिलाफ अधिकारियों को विशेष अधिकार प्रदान किए जाते हैं, जिसमें जुर्माने का प्रावधान भी शामिल रहता है। पिछले वर्ष भी परवाणू में डेंगू के 297 केस दर्ज किए गए थे।  परवाणू कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल इंचार्ज डा. विनोद कपिल का कहना है कि परवाणू में फैल रहे डेंगू का मच्छर साफ  पानी में पनपता हैं। इसलिए लोगों को हिदायत दी गई है कि अपने आसपास साफ बरसाती पानी इकट्ठा न होने दें, ताकि मच्छर नहीं पनप सकें।