आठ करोड़ रुपए से चकाचक होगी बुहाड़ सड़क

शाहतलाई —सड़कों की खस्ता हालत को सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग के पिछड़ा कोटधार क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सब-डिवीजन कलोल के अधिकारियों ने थैह से बुहाड़ सड़क की डीपीआर तैयार कर आगामी कार्यवाई हेतु विभागीय कार्यालय में सबमिट करवा दी है । सड़क में दोबारा से जनता की सुविधा के लिए 14 किलोमीटर एरिया में अपग्रेडेशन कर कोलतार नेशनल हाई-वे की तर्ज पर बिछाए जाने की प्रोपोजल तैयार कर पीएमजीएसवाई के तहत केंद्र सरकार से धनराशि स्वीकृति हेतु आगामी कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है। सड़क का प्राक्कलन स्टेट टेक्निकल एजेंसी से भी सड़क की डीपीआर को हरी झंडी मिल गई है । इस सड़क के लिए एस्टीमेट के मुताबिक 8 करोड़  44 लाख 86 हजार रुपए धनराशि मिलते ही विभाग अब आगामी कार्रवाई करेगा। केंद्र सरकार से उपरोक्त योजना के तहत धनराशि मिलने के बाद पिछड़ा क्षेत्र के अंतर्गत कई गांव के लोगों को इस सड़क सुविधा की हालात ओर सुधर जाने से लाभ मिल सकता है साथ ही में वाहन चालकों के लिए सड़क अपग्रेडेशन हो जाने से बड़ी राहत मिल सकती है। सहायक अभियंता शशिपाल धीमान ने बताया कि विभाग द्वारा डीपीआर तैयार कर आगामी कार्रवाई हेतु सरकार के समक्ष भेज दी गई है धनराशि की अप्रूवल मिलते ही विभाग आगामी कार्रवाई को अमल में लाएगा। सड़क की डीपीआर में 14 किलोमीटर के टोटे के लिए आठ करोड़ 44 लाख 86 हजार रुपए की लागत से सड़क अपग्रेडेशन के लिए एस्टीमेट तैयार हुआ है जिसे एनआईटी हमीरपुर से भी अप्रूवल मिल गई है अब आगामी कार्रवाई हेतु इसे विभाग द्वारा भेज दिया गया है।