आनी में ‘बांगा चूटी ओ सरला…’

आनी —कुंगश के आषाढ़ मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक नरेंद्र ठाकुर, ममता भारद्वाज, नरेंद्र निटु के अलावा लोकल गायकों ने खूब धमाल मचाया। स्टार गायक नरेंद्र ठाकुर ने बांगा चूटी ओ सरला, पोषा माघा री रातडी, बुधुआ मामा, ठंडे रे पानी ओ नालू, बूरा लागो तेरा पानी पिउंदा, लाल तेरे ओठरूगे, तारे छडू सरगा  यारे, ए आए कोटके ए आए सराजी, रोक भाभीए अपनी बहना आदि अनेक सुंदर प्रस्तुतियां देकर सबका भरपूर मनोरंजन किया। इसके अलावा ममता भारद्वाज ने लच्छी-लच्छी लोग गलांदे, तू ता आए मिलदी, शिमला रे बाजारे, तेरी गलियां  गलियां, दिल तेरा मुफ्त का आदि अनेक बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर पंडाल को खूब झुमाया। इसके अलावा नरेंद्र टिंकु लोकल गायक महेंद्र सिंह, टेकसिंह, वीर म्यूजिकल ग्रुप बंजार, गौरव कटोच, गोल्डी ठाकुर ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके अलावा मंच संचालक कुमार सनी नेगी ने अपने शायराना अंदाज से दर्शकों को लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम में एसडीएम आनी चेतसिंह बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। उन्होंने क्षेत्रवासियों को मेले की शुभकामनाएं दीं। वहीं, कुंगश पंचायत प्रधान उर्मिला ठाकुर, उपप्रधान हरिकृष्ण सहित तमाम वशिष्ठ अतिथि भी मौजूद रहे।