आरबीएसके वाहनों से निजी काम

धर्मशाला – जिला कांगड़ा में स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम (आरबीएसके) के वाहनों को विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा निजी कार्यों के लिए प्रयोग किया जा रहा है। वाहनों को प्राइवेट गतिविधियों में प्रयोग किए जाने की शिकायतें भी जिला स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची हैं। शिकायतें मिलने के बाद विभाग ने अब संबंधित क्षेत्र के बीएमओ को इन वाहनों को स्वास्थ्य संस्थानों में खड़ा करने के निर्देश दिए हैं। विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि इन वाहनों को केवल योजना के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में ही प्रयोग किया जाए। जिला कांगड़ा में राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य संस्थानों के लिए वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं। इन वाहनों को केवल आरबीएसके तथा नेशनल हैल्थ मिशन के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में ही प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन हाल ही में विभाग के सामने इन वाहनों को निजी कार्यों के लिए प्रयोग किए जाने की शिकायतें सामने आई थी। आरोप थे कि इन वाहनों को स्वास्थ्य संस्थानों में भी खड़ा नहीं किया जाता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा कार्यालय में पहुंची इन शिकायतों के बाद विभाग द्वारा इन वाहनों के प्रयोग को लेकर सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी बीएमओ को निर्देश जारी किए गए हैं कि इन वाहनों को स्वास्थ्य संस्थानों में खड़ा करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही वाहनों को निजी कार्यों में प्रयोग करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर भी नजर रखी जाए तथा उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. आरएस राणा ने बताया कि आरबीएसके वाहनों को प्राइवेट कार्यों के लिए प्रयोग किए जाने की शिकायतें मिली थी, जिसके बाद आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बीएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि इन वाहनों को आरबीएसके तथा नेशनल हैल्थ मिशन के कार्यक्रमों के अलावा अन्य निजी कार्यों के लिए प्रयोग किया जाता है, तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित बीएमओ की होगी।