इंग्लैंड में दौडे़ घोंघे

आपने कार और बाइकों की रेसिंग चैंपियनशिप तो खूब देखी होगी, लेकिन कभी घोंघे को रेस करते देखा है। नहीं देखा तो हम आपको एक ऐसे ही रेस के बारे में बता रहे हैं जो कि पूर्वी इंग्लैंड में आयोजित की गई। इंग्लैंड के नॉरफ्लॉक में शनिवार को वर्ल्ड स्नेल रेसिंग चैम्पियनशिप आयोजित की गई जिसमें 150 से अधिक घोंघे ने हिस्सा लिया। दरअसल, इस रेस का आयोजन 60 के दशक से कराया जा रहा है जो कि कुछ मिनट तक चलता है। इस चैम्पियनशिप का इनाम सलाद के पत्तों से भरा चांदी का टैंकर था। घोंघों को गीले कपड़ों पर रखा गया था और तीन गोलाकार लाइन बनाई गई थी। इस रेस की लंबाई 33 सेंटीमीटर रखी गई थी। स्नेल रेसर जॉन मैकक्लीन ने कहा, हम इसे गंभीरता से लेते हैं। हमारे पास इसके लिए ट्रेनिंग स्लोप हैं। हम भोजन पर ध्यान देते हैं, हम दवाइयों का भी ख्याल रखते हैं। उसमें वह सबकुछ है जो उत्कृष्ट खेलों में होता है। चैंपियनशिप में शामिल होने वाले लोगों को आयोजकों से घोंघे का चुनाव करना पड़ता है या फिर अपनी घोंघा लाना होता है।