इस बार माफ किया अगली बार होगा चालान

सुजानपुर —सुजानपुर शहर में व्यापारी वर्ग द्वारा फैलाई जा रही गंदगी को लेकर उपमंडलाधिकारी सुजानपुर ने कड़ा रुख अपनाया है। इस कड़ी में शनिवार को एसडीएम ने अकेले ही मोर्चा संभालते हुए सुजानपुर शहर का निरीक्षण किया। कुछेक दुकानों के बाहर फैली गंदगी को लेकर दुकानदारों को जमकर लताड़ लगाई और उनकी दुकानों के आगे बिखरे इस पोलिथीन को उनसे ही उठवाया, साथ ही भविष्य में गलती सुधारने को कहा। उन्हांेने कहा कि अगली बार जब आएंगे, तो सीधा चालान होगा। ऐसे में दुकानदार दुकानों के बाहर कूड़ादान रखना सुनिश्चित करें। पोलिथीन का प्रयोग न करें, जिस दुकान के आगे पोलिथीन होगा, उसी दुकानदार का चालान किया जाएगा। चाहे कूड़ा-कर्कट कहीं से भी आया हो। इसके बाद अधिकारी ने नगर परिषद की नाली के ऊपर लगाई गई खानपान वाली दुकानों का निरीक्षण किया और वहां पर दुकानदारी चलाए बैठे दुकानदारों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि नाली में गंदगी जमा न होने दें, नियमित इसकी सफाई कर्मी से करवाएं। अगर कोई सफाई कर्मी मनमानी आनाकानी करता है, तो इसकी शिकायत नगर परिषद अधिकारी से करें, फिर भी समस्या का हल नहीं होता है वे उनसे शिकायत करें।