इस महीने मिलेगा पूरा राशन

 हमीरपुर  —सस्ते राशन के डिपुओं में जुलाई माह का पूरा राशन पहुंच गया है। उपभोक्ताओं को महंगे दामों पर खरीद रहे राशन से राहत मिलेगी। यही नहीं, उपभोक्ताओं को पेंडिंग राशन से इस माह भी वंचित रहना पड़ेगा। हमीरपुर जिला में एक लाख 36 राशन कार्डधारकों को पिछले तीन माह का पेंडिंग राशन नहीं मिल सकेगा। डिपुओं में जुलाई माह का राशन ही पहुंच पाया है। उपभोक्ताओं को इस माह चना दाल 35 रुपए, उड़द साबुत 30 रुपए और मलका 30 रुपए किलो के हिसाब के दाम पर मिलेगी। अधिकतर डिपो धारकों ने गोदामों से राशन उठा लिया है, ताकि उपभोक्ताओं को समय पर राशन दिया जा सके। हमीरपुर में एपीएल के 89 हजार व एनएफएसए के 47 हजार के करीब राशन कार्डधारक हैं। सूत्रों की मानें तो उपभोक्ताओं को पेंडिंग चीनी, दालें व तेल के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक, हमीरपुर शिव राम राही ने बताया कि  डिपुओं में जुलाई माह का पूरा राशन पहुंच गया है। उपभोक्ताओं को इस माह पांच रुपए कम रेट पर दालें वितरित की जाएंगी। पेडिंग राशन का कोटा अभी तक गोदामों में नहीं पहुंच पाया है। इसके लिए उपभोक्ताओं को इंतजार करना पड़ सकता है।