उपायुक्त को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव

By: Jul 25th, 2018 12:10 am

सुजानपुर –नगर परिषद सुजानपुर अध्यक्ष रमन भटनागर के खिलाफ  भाजपा समर्थित वार्ड पार्षदों ने उन्हें उनके पद से उतारने संबंधी अविश्वास प्रस्ताव उपायुक्त हमीरपुर को सौंप दिया है। अपने अविश्वास प्रस्ताव में भाजपा समर्थित पांच वार्ड पार्षदों ने वर्तमान अध्यक्ष की कार्यप्रणाली सही न होने का हवाला दिया है। भाजपा समर्थित वार्ड पार्षदों ने नए अध्यक्ष को लेकर वोटिंग संबंधी प्रक्रिया जल्द से जल्द करवाने की मांग की है। भाजपा समर्थित पार्षद अशोक मेहरा ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पेश के दौरान भाजपा समर्थित पांच वार्ड पार्षद में वार्ड नंबर दो से दीप कुमार, नौ नंबर से रेनु गुप्ता, आठ नंबर से ज्योति शर्मा, चार नंबर से कमलेश कुमारी और छह नंबर से अशोक मेहरा ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करके उपायुक्त को सौंपा है। वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष रमन भटनागर ने अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल 20 जुलाई को पूरा हो चुका था। वह केवल शहर के विकास कार्य को लेकर कुछ दिन का समय मांग रहे थे, जो भाजपा पार्टी को सही नहीं लगा। उन्होंने कहा कि इस पूरे मसले पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने उनसे एक बार भी चर्चा नहीं की, जिसका उन्हें मलाल है। सुजानपुर भाजपा मंडल महामंत्री अंकुश गुप्ता ने बताया कि भाजपा समर्थित पांच वार्ड पार्षद नए अध्यक्ष पद को लेकर सर्वसहमति कर चुके हैं। मतदान प्रक्रिया के दौरान जिसे भी अध्यक्ष बनाना है, उसके समर्थन में वोटिंग करके कुर्सी पर विराजमान कर दिया जाएगा। कांग्रेस समर्थित पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव प्रक्रिया भाजपा समर्थित पार्षदों ने उपायुक्त हमीरपुर को पेश की है। मतदान प्रक्रिया होने में अभी समय है। अध्यक्ष कौन बनेगा, किसके पाले में अध्यक्ष पद जाता है, यह तो समय ही बताएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App